Thursday, December 9, 2010

वीणा-वादिनी तू हमे ऐसा वरदान दे,

वीणा-वादिनी तू हमे ऐसा वरदान दे,
विश्व गुरु बने भारत, हमे ऐसा ज्ञान दे,
वीणा-वादिनी तू हमे........
सुख-समृधि घर-घर हो,चहुँ ओर विकास हो,
जन-जन की आत्मा में, धर्म का प्रकाश हो,
खेत लहराते रहे,धन-धान्य भरपूर हो,
अभिमान,लोभ,लालच,स्वार्थ चूर-चूर हो,
मूर्खो को त्याग,बुद्धिमान को सम्मान दे,
वीणा-वादिनी तू हमे.........
मेरे देश की ये कैसी तस्वीर हो गयी,
संसद, चोर-लुटेरो की जागीर हो गयी,
जनसेवा के नाम पर सरकार बने बैठे हैं,
लूट-लूट देश को, सरकार बने बैठे हे,
जनसेवा कर्तव्य है ,इन्हें ऐसा ज्ञान दे...
वीणा-वादिनी तू हमे ऐसा वरदान दे..
द्रोपदी का चीर हरण गली-गली हो रहा है,
शासन धृतराष्ट्र बना, लम्बी तान सो रहा है,
लक्ष्मी असहाय,गीता मजलूम हो गयी है ,
सीता किसी वेश्यालय पे मशहूर हो गयी है ,
राम की सहायता को कोई हनुमान दे,
वीणा-वादिनी तू हमे.............
धरती के सीने से अनाज पैदा कर रहा है,
अन्नदाता कहलाता है ,
फिर भी भूखा मर रहा है ,
बैल बिके,खेत बिका फिर भी सब्र कर रह है,
बीबी-बेटी की बारी आयी,आत्महत्या कर रहा है ,
खुशहाल रहे कृषक,ऐसा धन्य-धान दे,
वीणा-वादिनी तू हमे .....
...........इन्दर पाल सिंह 'निडर'
Indian Farmer Boy Indian Farmer Boy